Monday, Apr 29 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


यात्रियों के लिए बवाल-ए-जान बनी टाटा से बक्सर चलने वाली Tatanagar Buxar Express की समय सारणी

यात्रियों के लिए बवाल-ए-जान बनी टाटा से बक्सर चलने वाली Tatanagar Buxar Express की समय सारणी

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:
 टाटा से बक्सर के बीच चलने वाली टाटा बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी से यात्री परेशान हो गए हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का समय टाटानगर से सुबह 8:30 रवाना होकर रात 10:50 बजे बक्सर पहुंचने का है. लेकिन ज्यादातर यह ट्रेन काफी लेट पहुंचती है. ट्रेन रात 11:30 से लेकर 12:30 बजे के करीब बक्सर पहुंचती है. यात्रियों का कहना है कि बक्सर का इलाका ग्रामीण इलाका है. बक्सर से ग्रामीण इलाकों में अपने घरों को जाने के लिए लोगों को वाहन नहीं मिलता. यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, जौनपुर और बक्सर के आसपास के जिलों के लोग सफर करते हैं. इसलिए समय सारणी ऐसी होनी चाहिए की ट्रेन दिन को ही बक्सर पहुंच जाए और बक्सर से लोग आराम से अपने घर के लिए वाहन पकड़ सकें. बक्सर जिला के बरहामपुर के रहने वाले सुमित कुमार गोलमुरी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह इस ट्रेन से बक्सर पहुंचे. लेकिन, देर रात पहुंचने की वजह से उन्हें गांव जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. सारी रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पकड़ी. 


 

रात को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचने में दिक्कत 

यात्रियों का कहना है कि टाटा बक्सर ट्रेन बक्सर से रात 3:30 बजे रवाना होती है. विश्व विकास भोजपुरी परिषद के मुन्ना चौबे बताते हैं कि शायद ही कोई रेलवे स्टेशन हो जहां से रात 3:30 बजे कोई ट्रेन रवाना होती हो. इसलिए यात्री परेशान होते हैं. जौनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि बक्सर के आसपास के जिले के जो यात्री टाटानगर आना चाहते हैं. उन्हें या तो एक दिन पहले रेलवे स्टेशन पर आना पड़ता है और सारी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ती है. इसलिए ट्रेन की समय सारणी बदली जाए और बक्सर से यह ट्रेन ऐसे समय रवाना की जाए कि ग्रामीण इलाकों और आसपास के जिलों के लोग आसानी से रेलवे स्टेशन पहुंच सकें. बक्सर के नवानगर के रहने वाले राजेश दुबे बताते हैं कि उन्हें टाटानगर आना था. उन्होंने बक्सर से टाटा के लिए बक्सर टाटा ट्रेन पकड़नी थी. वह शाम को 5:00 बजे बक्सर पहुंच गए और रात भर रेलवे स्टेशन पर गुजरी. तब जाकर वह टाटा बक्सर ट्रेन पकड़ पाए. 

 


 

ट्रेन में पेंट्री कार नहीं होने से दिक्कत

टाटा बक्सर ट्रेन में पेंट्री कार नहीं होने से भी मुसाफिरों को काफी दिक्कत होती है. उन्हें रास्ते में खाना नाश्ता नहीं मिल पाता. रेलवे स्टेशन पर उतर कर सामान खरीदने में ट्रेन छूटने का खतरा रहता है. बारीडीह के रहने वाले रोशन कुमार ने बताया कि वह टाटा से बक्सर गए थे. वह घर से खाने पीने का सामान लेकर नहीं गया था. सोचा था कि ट्रेन में खाने पीने का सामान मिलेगा. लेकिन कहीं पैंटी कार नहीं होने से कहीं कुछ नहीं मिला. यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन में पेंट्री कार का भी इंतजाम किया जाए.

 

 

अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.