बिहारPosted at: अप्रैल 30, 2025 बच्चे की आड़ में चोरी! साड़ी की दुकान में तीन महिलाओं ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV Footage वायरल
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर भागलपुर का एक सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से तीन महिला भागलपुर सुल्तानगंज के अब्जुगुंज स्थित एक कपड़े की दुकान में पहुंचती है और दुकानदार से साड़ी दिखाने की बात कहती हैं. महिलाएं दुकानदार को अलग-अलग साड़ी दिखाने की बात में उलझाए रखती है और इसी बीच एक महिला जिसके गोद में बच्चा रहता हैं. वो काफी तेजी से साड़ी के एक बंडल को अपने शरीर के अंदर छुपा लेती है और बातों ही बातो में दुकान से रफूचक्कर हो जाती हैं. दुकानदार को जब इस बात का एहसास होता है तो वह सीसीटीवी फुटेज चेक करता है और जिसके बाद उसे महिलाओं के करतूत की जानकारी मिलती हैं. इस घटना के बाद दुकानदार ने सुलतानगंज थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.