न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद जिले में बराती बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाईकर्मी की मौत हो गई है. जबकि दो घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौक़े से बस चालक फरार हैं. मृतक बजरंगी भुइंया बस्ताकोला का निवासी था. दो घायल सफाई कर्मी भी बस्ताकोला के रहनेवाले हैं. snmmch में घायलों का इलाज चल रहा हैं.
बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र के बेकार बांध पूजा टाकिज की घटना,सुबह करीब साढ़े छह बजे कीहैं. विरोध में सड़क जाम कर सफाई कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं. और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया बस चालक बाईक को धक्का मारने के बाद मौले से फरार होने की कोशिश में पूजा टॉकीज के समीप से घसीटते हुए बेकारबांध तक जा पहुंचा, मौक़े पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं. मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. सूचना पाकर मौक़े पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक पाल पहुंचे. सफाई कर्मियों में आक्रोष बेकारबांध के पार जगह जगह पर सफाई कर्मी सड़क पर बैठे हैं.
बताते चले कि लगभग चार घंटे से जाम के चपेट में पूजा टॉकीज बेकार बांध रोड, मुआवजे को लेकर वार्ता में अबतक सहमति नहीं बन पाने से सफाईकर्मी सड़क जाम कर धरना पर डटे हैं. डीआरएम चौक, रांगा टांड, बैंक मोड तक लगा जाम से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई हैं.