Friday, Jul 4 2025 | Time 05:31 Hrs(IST)
क्राइम


विकलांग चाचा की हत्या करने वाले भतीजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

डायन बिसाही के अंधविश्वास में की थी हत्या
विकलांग चाचा की हत्या करने वाले भतीजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़11भारत


सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के समशेरा अंबाटोली में हुए एक विकलांग की हत्या मामले में आरोप में पुलिस ने मृतक के भतीजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर रणवीर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि समशेरा अंबाटोली निवासी अतुल एक्का जो विकलांग थे, उनपर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसी की भतीजे रोहित एक्का ने अपने साथी दीपक डुंगडुंग , अनीश केरकेट्टा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने चाचा अतुल एक्का की हत्या विगत 15 जनवरी को कर दी. डीएसपी ने बताया कि आरोपी रोहित के पिता प्रीतम एक्का की मौत घटना के कुछ दिन पूर्व लंबी बीमारी के कारण हुई थी. लेकिन प्रीतम की पत्नी ने अपने बेटे रोहित को बताया कि उसके चाचा अतुल ने डायन बिसाही की विद्या से उसके पिता प्रीतम को मारा है.

 

मां के द्वारा उकसाने पर रोहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपने विकलांग चाचा अतुल की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की. घटना के बाद एसपी सौरभ के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर घटना का अनुसंधान शुरू की. जिसमें पुअनि सोनु पाठक, थाना प्रभारी, बोलबा थाना, पुअनि अजेन्द्र कुमार सिंह, बोलबा थाना, पुअनि मनोहर कुमार, अनुसंधान विंग, सिमडेगा. पुअनि विनायक कुमार पाण्डेय, अनुसंधान विंग, सिमडेगा, पुअनि विरेन्द्र मुर्मू, अनुसंधान विंग, सिमडेगा, हव० नोवेल बारला, बोलवा थाना, आरक्षी-856 रवि कच्छप, बोलबा थाना.आरक्षी-104 जोस प्रवीण केरकेट्ट, बोलबा थाना, आरक्षी-59 मनोज कुमार दास, बोलबा थाना, आरक्षी-167 मुकेश पासवान, बोलवा थाना और चौकीदार-01/13 कुलदीप तिर्की, बोलबा थाना शामिल थे. 

 

इस टीम ने अनुसंधान करते हुए परत दर परत हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए  हत्या में शामिल रोहित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुए.
अधिक खबरें
दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

ऑपरेशन
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 3:53 PM

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मुरी ने तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत एक बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. यह अभियान ऑपरेशन "NARCOS" के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जो कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, नेत्रहीन युवती के साथ पिता और सगे भाई ने किया दुष्कर्म
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 11:18 AM

राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार और तार-तार करनेवाली एक घटना सामने आई है. जहां एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आंखों से दिव्यांग युवती के साथ 4 वर्षों से लगातार यौन शोषण किया जा रहा था. वही इस दौरान युवती का एबॉर्शन भी कराया गया. लेकिन इस हैवानियत की घटना को अंजाम देनेवाले और कोई नहीं बल्कि उसके अपने ही युवती के पिता और भाइयों के द्वारा युवती का यौन शोषण किया गया और युवती का एबॉर्शन भी कराया गया.

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी की आशंका बढ़ी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:48 PM

झारखंड में अपराध से जुड़े मामलों में एक बड़ा मोड़ तब आया जब राज्य के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा की मुश्किलें और बढ़ गईं. मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका गहराती जा रही है. रिया सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष एक बिल्डर से रंगदारी की मांग की थी और इस मांग को मनवाने के लिए बिल्डर के कर्मचारियों पर फायरिंग करवाई थी. यह मामला रांची के ओरमांझी थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें सुजीत सिन्हा समेत अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.

इटकी और नरकोपी थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, दोनों घटना में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:51 PM

रांची-इटकी और नरकोपी थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नारकोपी में 28 जून को हुई सोमनाथ उरांव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि इटकी थाना क्षेत्र में उत्तम मलार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.