न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजें कभी भी कुछ भी हो सकती हैं, वीडियो, फोटो, या फिर कोई ट्रेंड. हर दिन कुछ नया देखकर हम चौंक जाते हैं. शादी का सीजन तो चल ही रहा है, और इस बार एक दिलचस्प और मजेदार वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ChapraZila नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया, और इसका कैप्शन है: "जब आप बिना न्यौता के भोज में पहुंच जाए और घरवाले पकड़ ले."
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में क्या खास है? वीडियो में दिख रहा है कि शादी के भोज में दूल्हा और उसके साथी लोग एक टेबल पर बैठकर खाने का आनंद ले रहे हैं. तभी एक शख्स अचानक दूल्हे के बगल में बैठे आदमी को टोकते हुए उठाता है और पूछता है, "तू यहां क्या कर रहा है, तुझे यहां किसने बुलाया?" यह सुनकर वह आदमी थोड़ा घबराते हुए बताता है कि उसे शादी का कार्ड मिला है. फिर उसी आदमी से यह सवाल किया जाता है, "किसने दिया कार्ड?" और इसके बाद भी बारातियों से पूछा जाता है कि "क्या यह आदमी आपके साथ है?" अब भला बिना न्यौता आए कोई भोज में कैसे बैठ सकता है? नतीजतन, उसे वहां से भगा दिया जाता है.
ये देखे वीडियो