न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ईडी लगातार कारवाई कर रही है. हाल के दिनों में ईडी के अधिकारियों पर हमला करने की साजिश रचने की खबरें आई थीं. जिसके बाद ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा पर संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. ईडी की जांच के घेरे में कई वरिष्ठ आईएएस और नौकरशाह शामिल हैं.
बीते दिनों हीं अधिकारियों पर हमला करने की साजिश रचने की खबरें आई थीं
केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी देवव्रत झा को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी है. वह झारखंड में तैनात हैं और कुछ बहुचर्चित मनी लाउंड्रिंग मामलों की जांच कर रहे हैं. उन्हें बाहुबलियों और माफियाओं से खतरे की आशंका का जिक्र किया गया था. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘एक्स’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की है.