Saturday, Jul 12 2025 | Time 09:12 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


इस दिवाली अपनी ‘कामवाली’ को करें खुश, 2 लाख रुपए का दें मुफ्त गिफ्ट!

इस दिवाली अपनी ‘कामवाली’ को करें खुश, 2 लाख रुपए का दें मुफ्त गिफ्ट!

न्यूज11 भारत


रांची : दिवाली का त्योहार है. आप अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, अपने दुकान और आसपास की दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को इस दिवाली में 2 लाख रुपए के मुफ्त बीमा का गिफ्ट दे सकते हैं. इसके लिए बस उनका रजिस्ट्रेशन कराना है. आप जिनका रजिस्ट्रेशन करा रहे हों ऐसे लोगों की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए. मालूम हो कि रांची सहित राज्य भर में असंगठित मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके लिए रांची जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रही है. डीसी छवि रंजन ने भी आम लोगों से अपील की है कि अपने यहां काम करने वाले और आसपास में असंगठित मजदूर नजर आ रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. इसके लिए केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए. किसी भी चॉइस सेंटर/लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस में हो सकता है. eshram.gov.in साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं. 


क्या फायदा होगा 


- 2 लाख रुपए का मुफ्त बीमा का लाभ मिलेगा.


- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ मिलेगा.


- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा, जिससे देश के किसी भी राशन दुकान से राशन मिल पाएगा.  


- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इसके माध्यम से प्रदान किए जाएंगे. 


- यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा.


- आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में रजिस्ट्रेशन के बाद बने डेटाबेस का होगा उपयोग, इसी आधार पर मिलेगा लाभ.


इनका बन सकता है ई-श्रम कार्ड


घर का नौकर-नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/ हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, पलम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फॉल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, आशा वर्कर आदि व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है.


इसे भी पढ़ें, राज्य के 11 इंजिनीयरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 3475 सीटें खाली


शाम में लगाया जा रहा कैंप


असंगठित मजदूरों का ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन हो इसके लिए सभी प्रखंडों में शाम से लेकर रात तक कैंप लगाया जा रहा है. उद्देश्य यह है कि सभी लोगों का कार्ड बने. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कैंप लगाया जा रहा है. डीसी ने इसके लिए सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. डीसी ने प्रखंड व पंचायत पंचायत स्तर पर विशेष रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी असंगठित मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के छूटे नहीं.


 
अधिक खबरें
देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:22 AM

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के पहले दिन उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.