Monday, Jul 21 2025 | Time 05:34 Hrs(IST)
देश-विदेश


ताबूत में रखें इस शव ने अचानक से खोली अपनी आंखें, कांप जाएगी आपकी रूह, देखें Video

ताबूत में रखें इस शव ने अचानक से खोली अपनी आंखें, कांप जाएगी आपकी रूह, देखें Video
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सोचिए, आप किसी शोक सभा में मौजूद हैं, ताबूत के पास खड़े हैं, और अचानक शव की आंखें खुल जाती हैं. ऐसा कुछ सोचकर ही इंसान की रूह कांप जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को देखकर न सिर्फ लोग डर गए, बल्कि यह सवाल भी उठने लगे कि क्या शव की आंखें वाकई किसी कारण से खुल सकती हैं?

 

क्या है वीडियो में? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला का शव ताबूत में लेटा हुआ है. तभी अचानक, जैसे किसी ने उसे जिंदा कर दिया हो, शव की आंखें खुल जाती हैं. वहां मौजूद लोग यह देखकर चौंक जाते हैं और चीख उठते हैं. यह दृश्य न केवल वहां खड़े लोगों के लिए हैरान करने वाला था, बल्कि वीडियो देखने वालों को भी घबराहट का सामना करना पड़ा. इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में तहलका मचा दिया, और लोग इस घटना पर लगातार चर्चा करने लगे.

 

क्या है इस वीडियो का सच?

अब सवाल उठता है कि क्या सच में किसी शव का आंखें खोलना मुमकिन है? इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग यह मान रहे थे कि महिला के शरीर में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उसकी आंखें अचानक खुल गई. आमतौर पर, शव में मांसपेशियों की कुछ हरकतें हो सकती हैं, खासकर जब शरीर को नुकसान पहुंचता है, लेकिन ऐसा होना असामान्य है. इसलिए, यह दृश्य ज्यादा डरावना लगता है. लेकिन जैसे ही इस वीडियो की सच्चाई सामने आई, तो पता चला कि यह पूरी तरह से झूठा था. वीडियो को खास तौर पर इस तरह से शूट किया गया था कि लोग डर जाएं और यह ज्यादा से ज्यादा शेयर हो. दरअसल, यह वीडियो सिर्फ शॉक वैल्यू और वायरल ट्रेंड बनाने के लिए बनाया गया था, न कि कोई असली घटना.

 

ये देखें वीडियो

 

वीडियो का है मकसद

इस वीडियो के पीछे का मकसद साफ था, लोगों के बीच डर और उत्तेजना पैदा करना. जब तक वीडियो का सच सामने आया, तब तक यह पूरे इंटरनेट पर छा चुका था. लोगों ने इस वीडियो और उसके मेकर्स पर जमकर प्रतिक्रिया दी, क्योंकि यह न सिर्फ भ्रामक था, बल्कि लोगों के डर का फायदा भी उठाता था.अब जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो शायद आपके मन में भी यही सवाल आएगा, क्या यह सच था या सिर्फ एक डरावना मजाक? लेकिन एक बात तो तय है कि इस वीडियो ने अपनी सच्चाई उजागर करने तक लाखों लोगों का ध्यान जरूर खींचा. 

 

अधिक खबरें
मां का साहस! बीमार बेटे को अपनी गोद में बैठा ट्यूब से पार की उफनती सिंध नदी
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जिले के कोलारस विधानसभा अंतर्गत बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव से एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया है

तेजी से घूम रही धरती.. घट सकते है दिन के घंटे! जानिए क्या होगा इसका असर आपकी जिंदगी पर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

धरती अपनी धुरी पर लगातार घूमती है और यही घूर्णन 24 घंटे के दिन की नींव रखता है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. आने वाले दिनों में धरती की रफ्तार और तेज हो सकती है, जिसके चलते दिन 24 घंटे से भी कम के रह जाएंगे.

बैद्यनाथ धाम: रावण की एक भूल ने रच दिया इतिहास, जानें झारखंड के इस ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कथा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:13 PM

श्रावण मास का पावन महीना भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय माना जाता हैं. इस महीने में लाखों श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की कामना करते हैं. इन्हीं में से एक है बाबा बैद्यनाथ धाम, जो झारखंड के देवघर में स्थित हैं. बैद्यनाथ धाम न सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग है, बल्कि इसे शक्तिपीठ भी माना जाता हैं. मान्यता है कि यहां देवी सती का हृदय गिरा था, इसलिए इसे हृदयपीठ भी कहा जाता हैं.

नहीं रहे अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ को अमर बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट, 86 साल की उम्र में हुआ निधन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 1:24 PM

हिंदी सिनेमा से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई हैं. 1978 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका निधन रविवार, 20 जुलाई की सुबह हुआ.

फ्लाइट में बिगड़ी बुजुर्ग यात्री की तबीयत, जानिए आर्मी डॉक्टर ने कैसे बचाई जान
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 1:23 PM

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6011 में एक बड़ी घटना उस वक्त घटी जब एक 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. शाम करीब 6:20 बजे फ्लाइट के दौरान बुजुर्ग यात्री को अत्यधिक पसीना आने लगा