न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदी सिनेमा से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई हैं. 1978 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका निधन रविवार, 20 जुलाई की सुबह हुआ.
चंद्र बरोट की मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया हैं. 'डॉन' को एक फ्रेंचाइजी में तब्दील करने वाले फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया. फरहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये सुनकर काफी दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं.”
चंद्र बरोट का नाम भले ही एक ही फिल्म से ज्यादा जुड़ा हो, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया हैं. 'पूरब और पश्चिम', 'यादगार' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों में उन्होंने अहम योगदान दिया था. इसके अलावा उन्होंने बंगाली सिनेमा में भी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया.