देश-विदेशPosted at: जून 02, 2024 BJP के इस नेता का खेत में अधजला मिला शव, CID करेगी जांच

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- असम के लखीमपूर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक सरकारी ठेकेदार व भाजपा नेता सुनिल गोगोई की लाश शनिवार शाम में उनके आवास के पास खुले मैदान में मिला. लखीमपुर की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये मामला प्रथम दृष्ट्या में हत्या का लग रहा है पर इसपर अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच एजेंसिया गुवाहाटी से आ रही है छानबीन करने. इसके बाद ही मामले का सही से छानबीन किया जाएगा. लखीमपुर के ढकुआखाना में स्थानीय नेता की हत्या की जांच का जिम्मा आपराधिक विभाग जांच को सौंपा गया है. बता दें कि स्थानीय नेता की लाश खेत में अधजले रुप में मिली जिसका शव धड़ से गायब था. पुलिस महानिदेशक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि सीआईडी व एक फोरेंसिक टीम ढकुआसाला भेज दी गई है. उन्होने ये भी कहा कि हम अपराधियों की पहचान व उन्हें नयाय के कटघरे में लाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा. बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने मृतक के घर पहुंच कर उन्हे न्याय की सांत्वना दी. उसने कहा कि वे एक भाजपा के साहसी व लोकप्रिय नेता थे. इस मामले से संबंधित उसने हिमंत विश्व सरमा के बात भी की, उसने इस मामले पर त्वरित जांच सुनिश्चित करने को लेकर आदेशित भी किया.