सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत न्यू मार्केट के बगल में सुदीप जनरल स्टोर में चोरों ने दीवाल को तोड़कर हजारों रुपए की समान एवं नगद की चोरी की, दुकान के मालिक सत्येंद्र प्रसाद भुक्तभोगी ने बताया कि दुकान में रखें सरसों तेल एक कार्टून, रिफाइन एक कार्टून, 25 लीटर पेट्रोल, सिगरेट ,गुटका सहित अन्य का सामान की चोरी की गई है वहीं पतरातू पुलिस द्वारा पीसीआर से जाकर पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी घटना की जानकारी ली। अभी भूक्तभोगी सत्येंद्र प्रसाद द्वारा ने कहा कि थोड़ा देर बाद ही पतरातू थाना में इस चोरी की घटना की प्राथमिकता दर्ज करेंगे। हाल ही में न्यू मार्केट स्थित मोबाइल दुकान से लाखों की मोबाइल की भी चोरी की घटना हुई थी.