Sunday, Aug 17 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


एक ही रात में दो जगहों से नकदी और सामान ले भागे चोर

एक ही रात में दो जगहों से नकदी और सामान ले भागे चोर
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत 

गांडेय/डेस्क:-  गांडेय थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित एक घर और एक दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार सुबह जब भुक्तभोगी दुकान संचालक छोटे स्वर्णकार और गृहस्वामी गुड्डू पाठक को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गांडेय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों स्थानों का निरीक्षण किया. दोनों भुक्तभोगियों ने थाना में लिखित आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है.

 

गृहस्वामी गुड्डू पाठक ने बताया कि चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से की ईंट की दीवार में सेंधमारी कर घर में प्रवेश किया. चोर घर में रखे ₹18,000 नकद, बर्तन, कपड़े और बक्सा चोरी कर ले गए. चोरी के दौरान चोरों ने घर के सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया, जिससे परिजन अंदर ही फंसे रहे. सुबह परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला. बाद में चोरों द्वारा फेंका गया बक्सा घर से थोड़ी दूरी पर स्थित मैदान में बरामद हुआ, लेकिन सामान गायब था.

 

वहीं राशन दुकान संचालक छोटे स्वर्णकार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर ₹12,000 नगद, दो पेटी रिफाइंड तेल, दो पेटी सरसों तेल, एक पेटी साबुन, एक पेटी निरमा सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली. सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

 

 


 


 

अधिक खबरें
गिरीडीह में आन-बान और शान से फहराया गया तिरंगा, सलूजा स्टील एंड पावर में चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने किया ध्वजारोहण
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 1:26 PM

आज गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान और शान से तिरंगा लहराया गया. सभी सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सलूजा स्टील एंड पावर में चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मौके पर कंपनी के सभी कर्मी भी मौजूद रहे.

गांडेय के बक्सीगर्जा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी, ट्रांसफर जल जाने से हो रही थी परेशानी
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:52 PM

झामुमो के फरदीन इम्तियाज अहमद तथा घाटकुल पंचायत के मुखिया अब्दुल हफीज के नेतृत्व में घाटकुल पंचायत के बक्सीगर्जा में खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. बक्सीगर्जा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजदाहा ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति नारों से गूंजा पूरा गांव
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 5:37 PM

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजदाहा के प्रधानाध्यापक बसंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जहां पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

भाजपाइयों ने बेंगाबाद मुख्य बाजार में निकाली तिरंगा यात्रा, भक्ति गीत से गूंजा पूरा बाजार
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 7:50 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेंगाबाद मंडल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा बेंगाबाद चौक पर आयोजित की गई थी,

गांडेय प्रमुख ने जेई पर मनमानी का लगाया आरोप
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:32 PM

गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने मंगलवार को बिरसा आम बागवानी योजना में जेई की मनमानी पर सवाल उठाए. उन्होंने बीडीओ ने आम बागवानी योजना में जेई की मनमानी को लेकर जांच एवं कारवाई की मांग की.