झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 12, 2025 गांडेय प्रमुख ने जेई पर मनमानी का लगाया आरोप
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने मंगलवार को बिरसा आम बागवानी योजना में जेई की मनमानी पर सवाल उठाए. उन्होंने बीडीओ ने आम बागवानी योजना में जेई की मनमानी को लेकर जांच एवं कारवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि झारखंड आम बागवानी योजना में मजदुर पौधारोपण के लिए खुदाई कर घेराव का कार्य कर रहे हैं पर जेई द्वारा मजदुरों के कार्य को शुन्य कर दिया जा रहा है जिससे बागवानी कार्य योजना में मजदुरों को भुगतान नही हो पा रहा है. उन्होंने बीडीओ से गांडेय के जेई युद्धिष्ठिर मंडल के विरुद्ध जांच एवं कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसे जेई को तत्काल दुसरे जगह ट्रांसफर करने की जरुरत है.