Monday, Jul 14 2025 | Time 08:53 Hrs(IST)
  • साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने का फैसला, 7 साल बाद टूटी जोड़ी
  • Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर झारखंड पर, 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
बिहार


भागलपुर में मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

भागलपुर में मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत


भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले में आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन भागलपुर से "मतदाता जागरूकता रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. इस अवसर पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भागलपुर जिले में अभी तक 55 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अतिरिक्त, 15 प्रतिशत फॉर्म की प्रविष्टि (एंट्री) इलेक्ट्रॉल फॉर्मेट में की जा चुकी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस रथ को रवाना किया गया है ताकि जिले के किसी भी इलाके में मतदाता सूची से संबंधित किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो डीएम ने बताया कि यह रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, नाम हटवाने जैसे महत्वपूर्ण जानकारी देगा.

 

साथ ही नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेगा. रथ में लगे ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किए गए संदेशों को प्रसारित किया जाएगा. इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और अन्य कर्मियों की सहायता से मतदाता फॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे. डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में BLO से संपर्क करें और यदि अब तक उन्होंने मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है या किसी तरह का संशोधन कराना है, तो समय रहते करवाएं. उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल है, जिसे कोई भी नागरिक आसानी से पूरा कर सकता है. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, निर्वाचन विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए. 55% पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा. मतदाता जागरूकता रथ इसी दिशा में एक अहम कदम है डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर यह अभियान भागलपुर जिले में लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास साबित होगा.

 


 
अधिक खबरें
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:24 PM

आगामी 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री मोतिहारी आने वाले है, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बिहार के मंत्रियो का मोतिहारीं दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के युद्योग मंत्री नितीश मिश्रा आज मोतिहारी पहुंचे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

अब क्या करेगा महागठबंधन? नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कर दिया 1 करोड़ नौकरियों का ऐलान!
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:17 PM

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक और बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है. यह दांव ऐसा है जिससे निश्चित ही विरोधी महागठबंधन ऐसे ही चित हो जायेगा. नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब तक कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार

सीपीआर से घायल की जान बचाने वाले निकेत को मिला आपदा फरिश्ता सम्मान, जीवन जागृति सोसाइटी ने किया सम्मानित
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:14 PM

भागलपुर डुमर निवासी निकेत कुमार सिंहा को जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान सीपीआर पद्धति से बचाने के लिए दिया गया. सम्मान समारोह के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी के सामने सड़क दुर्घटना होती है तो घबराने की बजाय तुरंत सीपीआर तकनीक अपनाकर घायल की जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए.

दरियापुर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:11 PM

मामला सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र का बिसाही गांव में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उस पर फायरिंग कर दोनों व्यक्तियों को जख्मी कर दिया गया. वही आनन फानन में उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.

पहले सोमवारी को लेकर रविवार को लाखों डाक कांवरियों ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:09 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को लेकर रविवार को लाखों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ पैदल बैधनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हो गए हैं.