न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः PM नरेंद्र मोदी का आज झारखंड में आगमन होगा. वे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को शाम 4 बजे राजधानी रांची पहुंचेंगे. वहीं उनके झारखंड आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
पूरी तरह से बंद रहेगा परिचालन !
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज (3 मई 2024) को उनके सुरक्षा दृष्टिकोण से सदर एसडीएम ने आदेश जारी किया है कि शहर के हरमू रोड में 3 बजे से वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके साथ ही 3 मई की सुबह 5 बजे से उसके अगले दिन यानी 4 मई रात्रि 11 बजे तक एयरपोर्ट हिनू, बिरसा चौक, हरमू, सहजानंद चौक से राजभवन वाले रास्ते को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया.
पीएम के आगमन पर अलर्ट मोड पर रिम्स
PM मोदी के आगमन को लेकर रांची रिम्स भी अलर्ट मोड पर है, रिम्स के ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर बेड रिजर्व किया गया है. पीएम मोदी के ब्लड यूनिट और जीवन रक्षक दवाएं भी रिजर्व रखा गया है. इसके अलावे पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. वहीं 2 यूनिट टीम कार्डियक एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी. जिसमें से एक टीम रात्रि विश्राम के वक्त राजभवन में कार्डियक एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी.
भारत माता चौक से रोड शो करेंगे पीएम मोदी
शाम चार बजे पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे दौरा करते हुए आगे बढ़ेंगे. वहीं भारत माता चौक पहुंचने के बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए करते हुए राजभवन की तरफ आगे बढ़ेंगे. वे राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. बीते दिन 2 मई को बैठक झारखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे और रांची आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी पर चर्चा की. इस बीच मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 3 मई को शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बिरसा मुंडा से निकलने के बाद पीएम मोदी का हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक, बीजेपी प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक पर लोग हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर स्वागत करेंगे.
उन्होंने बताया कि भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, मारवाड़ी भवन, गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में जवान तैनात
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय दौरे और उनकी सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में पुख्ता इंतजाम किए गए है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभव तक भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरे के लिए तय मार्गों पर बैरिकेडिंग किया गया है. इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों ने 1 मई (गुरुवार) को बैठक की. जिसमें आईजी, डीआईजी, एसएसपी रांची, एसपी एटीएस, ट्रैफिक एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर पीएम मोदी की सुरक्षा पर तैनात जवानों को अधिकारियों ने अहम जानकारी दी. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बनाए गए ड्रॉप गेट पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने 1 मई की शाम को रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक मॉक ड्रिल भी किया.
एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे PM
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचने के बाद 3 मई को सिंहभूम लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चाईबासा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे दौरा करते हुए आगे बढ़ेंगे. वहीं भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, मारवाड़ी भवन, गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे और उसके बाद राजभवन पहुंचेंगे. पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं इसके अगले दिन यानी 4 मई को पीएम पलामू और लोहरदगा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.