न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है. चाहे दुख का माहौल हो या खुशी का शराब के शौकीनों को तो बस जाम छलकाने का मौका मिलना चाहिए. भारत देश में भी शराब के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. देश में बिहार, गुजरात, मिजोरम और नागालैंड के अलावा गांव से लेकर शहर तक शराब की बिक्री साल में 365 दिन धड़ल्ले से होती है. शराब कई तरह की होती है, जैसे बीयर, व्हिस्की, रम, वोडका, जिन, वाइन आदि. शराब को लेकर सभी की अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई व्हिस्की का शौक़ीन होता है तो कोई बीयर का. कोई व्यक्ति हमेशा व्हिस्की पीता है तो कोई हमेशा बीयर, तो कोई वोडका तो कोई कुछ और. सब अपने शौक के मुताबिक़ शाराब पीते है. शराब चाहे कोई भी तरह की हो सरकार को इसकी बिक्री से अच्छा-खासा रेवेन्यू मिलता है. लेकिन क्या आपके इस बारे में मालूम है कि भारत में टॉप 10 बीयर ब्रांड कौन सी है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
टॉप 10 में कौन-कौन शामिल
पहले नंबर में आती है इंटरनेशनल लाइट लेगर (International Light Lager). इस बीयर को भरते के बेंगलुरु में बनाया जाता है. दूसरे नंबर में आती है Munich Helles यह बीयर भी बेंगलुरु में बनाई जाती है. इसकी 500ml की कीमत भारत में 250 से लेकर 400 रुपए तक मिलती है. तीसरे नंबर पर आती है Czech Pilsner यब बीयर अपने क्रिप्स फिनिश के लिए जानी जाती है. यह बीयर 1 लीटर 575 रुपये में मिलती है. चौथे नंबर पर आती है Bira 91 यह बीयर काफी पॉपुलर है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह ज्यादा महंगी नहीं है. इस बीयर के 500 एमएल की बोतल का दाम 180 रुपए है.पांचवें स्थान पर है Hefeweizen बीयर Hefeweizen (Sunny Bavaria) बियर के 1000 एमएल की कीमत करीब 575 रुपये है. फिर 6ठे स्थान पर आती है कटी पतंग बीयर इसके 330 ML की कीमत करीब 300 रुपए है. फिर 7वें स्थान पर आती है Geist Rauch-a-Fella यह भारत की सस्ती बीयर ब्रांड है. इस बीयर के कीमत करीब 185 रुपये है. यह अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-आग रेट में बिकती है. फिर 8वें नंबर में आती है किंगफिशर बीयर. इसके बारे में तो लगभग सभी ने सुना होगा. यह देश का एक पॉपुलर ब्रांड है. किंगफिशर के कई प्रकार के बीयर मार्केट में आती है. ऐसे में आपको बताते है कि Kingfisher Ext. St. Prem. Beer के 500 एमएल की कीमत करीब 85 रुपये है. यह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रेट में मिलती है. फिर 9वें स्थान पर आती है फ्रूटेड Sour बीयर. इसे लोग सॉफ्ट ड्रिंक के तौर पर भी पीते है. इसकी कीमत अलग-अलग फ्लेवर के हिसाब से होती है. Belgian Witbier भी टॉप 10 बीयर में 10 वें स्थान में शामिल है. इसकी कीमत करीब 575 रुपये है.
नोट: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बनाई गई है. हम कोई भी ब्रांड की प्रमोशन नहीं करते है. इसके अलावा हम किसी भी व्यक्ति तो शराब पीने के लिए प्रेरित नहीं करते है.