क्राइमPosted at: अगस्त 27, 2025 दिल्ली के केशवपुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड, 2 बदमाश गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई. दोनों बदमाशों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की और इसी दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोलियों की बौछार के बीच एक गोली सीधे हेड कॉन्स्टेबल को लगी, लेकिन किस्मत से वह बाल-बाल बच गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.