क्राइमPosted at: जून 02, 2024 रांची के जिला स्कूल मैदान में हुई मारपीट और चाकूबाजी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के जिला स्कूल मैदान में रविवार को जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल युवकों ने आरोप लगाया है कि जिला स्कूल मैदान में लूटपाट और मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर उनपर चाकू से हमला किया गया. घायल युवक फरहान और आदिल रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.