न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के मैनपुरी से एक बड़ी सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. यहां अपने बहन घर से कायमगंज जाने के लिए निकली एक युवती को शादी के लिए 1 लाख रुपया में बेच दिया गया. मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में रखा गया साथ ही शादी के लिए कोर्ट ले जाने की भी कोशिश की गई. युवती किसी तरह थाने पहुंच कर तहरीर दी. तहरीर के आधार पर आरोपी के उपर मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है. पीड़िता का मेडिकल जांच करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वाराणसी केो लंका क्षेत्र के सत्यम नगर के रहने वाले संजय रावत की बेटी आयुषी ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को वो शाम 4 बजे अपने दीदी के घर से कायमगंज जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन में मिर्जापुर का अल्ताफ मिला. बातचीत के दौरान उसने फर्रुकाबाद जाने की बात भी कही. पर बीच में ही आगरा उतर गए आगरा से कोई गाड़ी नहीं मिली तो अल्ताफ के साथ कायमगंज जाने के लिए मैनपुरी आ गई. अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर उतरा और युवती को करहल थानाक्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर ले गया.
यहां हृदेश नाम के लड़के से शादी की बात की जाने लगी. लड़के का रिश्तेदार शहादतपुर का रहने वाला रामनिवास पाल भी शादी करने को लेकर दबाव बनाने लगा. 11 अगस्त को लोगों ने शादी कराने को लेकर तहसील भी लेकर चले गए. पीड़िता को शादी करने का मन बिल्कुल भी नहीं था किसी तरह से उसने वहां से भाग कर पुलिस थाने पहुंची व अपना मामला दर्ज करवाया. युवती की मेडिकल करवाया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.