न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर करीब 30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में रांची पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से शातिर ठग विरेंद्र को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर देश के विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॉड के 53 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देता था. उसके अकाउंट से महज 12 दिनों में एक करोड़ 77 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ था.
कैसे करता था ठगी
दर्ज काण्ड में वादिनी को Whatsapp के माध्मय से संपर्क किया गया जिसमें इंस्टाग्राम पर Video Like कर स्क्रीन शॉट भेजने का पार्ट टाईम जॉब ऑफर किया गया. इन्हें हर Task के लिए पैसे दिए जाते थे. इसके पश्चात कुछ Task के पुरा कर लेने पर इन्हें पैसे देकर विश्वास में लिया गया. इसके पश्चात इन्हें टेलीग्राम आईडी @Alyssa के माध्यम से संपर्क कर नये Task एवं Higher Return के लिए संपर्क किया गया. उक्त टेलीग्राम प्रोफाईल के माध्यम से दिए गए टास्क को करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओ में पैसे डालने को बोला गया. उसके बाद इन्हें एक Website https://sqeaviuicopj.shop/#/pages/asset/asset पर Account बनाने बोला गया. जहां इनके द्वारा किये गये Investment का Profit दिखाई देगा, परंतु उस Profit को वह कभी Redeem नही कर पाये.
करोड़ो रूपये के ट्रांजेक्शन किये गये
इस तरह से पीड़ित के साथ कुल 29,94,050/रू (उन्नतीस लाख चौरानबे हजार पचास रूपये मात्र) की साईबर ठगी कर ली गई. अनुसंधान के क्रम में काण्ड में प्रयुक्त फर्जी Investment Website https://sqeaviuicopj.shop/#/pages/asset/asset का IP Address Amsterdam Netherland, Singapore, China, Japan का पाया गया. Financial trail analysis में Fake Company के नाम पर Registered Bank Account Delhi, Gujarat, Madhya Pradesh इत्यादि के बैंक खाता पाये गये जिसमें करोड़ो रूपये के ट्रांजेक्शन किये गये थे. जांच में इन बैंक खाताओ से हुए ट्रांजेक्शन के IP के User का मूल स्थान Hong Kong एवं China में पाया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड में सभी बैंक खाताओं में कुल 09,36,000/रू (नौ लाख छत्तीस हजार रूपये मात्र) को फ्रीज करवा दिया गया.
सिर्फ 12 दिनों में हुए एक करोड सत्तहत्तर लाख का फ्रॉड ट्रांजेक्शन
काण्ड में संलिप्त Tannu Automobile के नाम पर बने State Bank of India A/c No- 42745610279 में सिर्फ 12 दिनों में 858 Transaction के माध्यम से कुल 1,77,77,572/रू (एक करोड सत्तहत्तर लाख सत्तहत्तर हजार पाँच सौ बहत्तर रूपये मात्र) का फ्रॉड ट्रांजेक्शन क्रेडिट हुआ है, जिसके विरूद्ध में National Cyber Crime Reporting Portal के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार हरियाणा, केरल, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, ओड़िसा, छत्तीसगढ इत्यादी के कुल 53 शिकायते पाये गये. इस काण्ड में अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान करते हुए काण्ड में संलिप्त 01 (एक) साईबर अपराधकर्मी को Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C), MHA एवं Haryana Police के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.