देश-विदेशPosted at: मई 21, 2024 कुछ दिन पहले ही हुई थी विवाद, घर में घुसकर गला रेत कर युवक को मार डाला
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गाजियाबाद के सरस्वती विहार से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक युवक का गला रेत कर हत्या कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस फॉरेंसिक जांच में जुट गई. बता दें कि मृतक जसवीर सिंह एसी रिपेयर का काम करता था. पर कुछ दिन से खाली बैठा था. मंगलवार को घर में उसकी लाश जब मिली तो अचानक से सनसनी फैल गई. नीचे के फ्लोर में जसवीर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस के द्वारा सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. आरोपी की छानबीन शुरु की जा चुकी है. मृतक के जीजा पंकज राणा का कहना है कि जसवीर की सोमवार रात को कुछ लड़कों के साथ लड़ाई हुई थी. हो सकता है कि उन्हीं मे से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस उस युवक को तलाश रही है जिससे जसवीर का झगड़ा हुआ था.