न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बेटी को हमेशा से मोबाइल चलाते देख मां टोकती रहती थी. परेशान होकर मां ने बेटी का फोन छुपा दिया था. इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने से मां के हाथों बेटी का कत्ल कर दिया गया. परिवार सदमें में था पर इसकी जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थी. किसी तरह मामला पुलिस तक पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया है. बता दें कि यह घटना जयपुर की मारुती नगर इलाके की है. यहां सोमवार को 22 साल की निकिता सिंह घर में अपना फोन तलाश रही थी लेकिन उसके फोन को उनकी मां छिपा रखी थी इसी को देख दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. मां का कहना था कि बेटी मोबाइल छोड़ अपने प्रतियोगी परीक्षा में ध्यान दे. वहीं बेटी ने लोहे के रॉड से मां के उपर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया, मां ने भी बेटी से रॉड छीन कर उसी के सिर पर मार दी जिससे फर्श पर गिरने के बाद बेटी निकिता की मौके पर मौत हो गई.
22 वर्षीय निकिता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वहीं ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर उसे मोबाइल फोन की जबरदस्त लत लग गई थी. कुछ दिन पहले ही उनके पापा बेटी से फोन छीन कर पढ़ाई पर फोकस करने बोल रहे थे. सोमवार को भी पिता ने ही बेटी से फोन छीन कर मां को अलमीरा में रखने दे दिया था. सुबह पिता काम पर चले गए तो दोपहर में दोनों में झड़प शुरु हो गई. पुलिस के पुछताछ के बाद मां सीता ने बताया कि निकिता आत्महत्या करने की कोशिश में सिर के बल फर्श पर गिर कर पड़ी और उसकी जान चली गई. निकिता के पास साड़ी औऱ टूटी हुई कुर्सी मिली लेकिन आत्महत्या जैसी कोई सबुत नहीं मिल पाया है.