झारखंडPosted at: मई 17, 2025 Jharkhand Weather Update: राज्य के इन जिलों में गरज के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए खूंटी, रामगढ़, रांची जिले में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. रांची मौसम विभाग के अनुसार खूंटी, रामगढ़, रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है. ऐसे मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. साथ ही पेड़ के नीचे ना रहें और बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं, किसानों से अपील की गई है कि वह अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.