न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड, गौशाला चौक, रांची के परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उनके साथ झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. श्री बेला प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और चारों तरफ "We love you" की गूंज के साथ लोगों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
अपने संबोधन में डॉ. इरफान अंसारी ने क्रिश्चियन समुदाय के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए कहा,
“मुझे क्रिश्चियन समाज से विशेष जुड़ाव है, क्योंकि मेरी शिक्षा और परवरिश इसी समाज के बीच हुई है. मैंने इस समाज को नजदीक से देखा है – यह समाज निस्वार्थ भाव से, बिना किसी अपेक्षा के सेवा करता है. इनका समर्पण सच में अनुकरणीय है.”
रक्तदान पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा,
“रक्तदान से बड़ा कोई सेवा नहीं. जब आज के समय में अपने लोग भी एक-दूसरे को खून देने से कतराते हैं, ऐसे में सैकड़ों लोग आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं– यह अत्यंत सराहनीय पहल है.मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की ओर से जो भी सुविधा, लाभ या सहायता चाहिए, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि यह रक्तदान शिविर केवल एक आयोजन नहीं बल्कि जिंदगी बचाने का एक महान प्रयास है. इस शिविर में धनबाद, रांची, चाईबासा और सिमडेगा सहित कई जिलों से आए लगभग 100 चर्च सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
डॉ. अंसारी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा:
“रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम रूप है. यह न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.इससे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. नियमित रक्तदान से रक्त की उपलब्धता बनी रहती है जिससे ज़रूरतमंदों की जान समय पर बचाई जा सकती है.
डॉ. श्री बेला प्रसाद ने भी अपने संबोधन में कहा,
“मैं स्वयं एक क्रिश्चियन हूं और ऐसे पुण्य कार्यों को देखकर गर्व होता है. आप लोग इसी तरह समाज की सेवा करते रहें. आपके मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लगातार आपकी आवाज बनते रहे हैं और हरसंभव सहायता करते रहेंगे.” उन्होंने सभी लोगों को 6 मई को आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए कहा कि “आज समय है कि हम सभी एकजुट होकर संविधान की रक्षा करें और भाजपा जैसी तानाशाही सोच को देश से बाहर करें.”
मौके पर झारखंड चर्च ऑफ गॉड के प्रमुख पास्टर अनुपम सुरिन, चर्च ऑफ गॉड रांची के पास्टर नरेंद्र कुजूर, चाईबासा के पास्टर संतोष विश्वकर्मा, सिमडेगा के पास्टर अनुरंजन कुल्लू, हटिया के पास्टर इंद्रा सुब्बा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहायक महाप्रबंधक श्री भास्कर नंद तिवारी, प्रवक्ता रियाज़ अहमद तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) के मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री सतीश पॉल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.