प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड में आदिम जनजाति पीवीटीजी परिवारों के लिए चलाई जा रही खाद्यान्न वितरण योजना में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर संज्ञान लेने की मांग की है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि जून माह में किए गए क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि आदिम जनजाति परिवारों को दिए जाने वाला राशन या तो समय पर नहीं मिला या फिर सूचीबद्ध परिवारों को दरकिनार कर किसी और को दे दिया गया.
प्रखंड प्रमुख ने बताया कि कुछ परिवारों को जून माह में दो बार (दिनांक 7 एवं 22 जून) राशन प्राप्त हुआ जबकि कई परिवार अब भी वंचित हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सामने आया कि कई पीवीटीजी परिवारों को पिछले 6 से 8 महीनों से राशन नहीं मिल पाया है.जबकि उनका नाम सूची में स्वीकृत था.
सबसे गंभीर बात यह है कि हाल ही में राशन के अभाव में एक आदिम जनजाति महिला को अपने 4 सप्ताह के बच्चे के साथ कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा, जो कि अत्यंत दुखद एवं चिंता का विषय है.प्रखंड प्रमुख ने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें.
यह भी पढ़ें: पतरातू डैम स्थित सरोवर विहार रिजॉर्ट में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न