भरत मंडल न्यूज 11 भारत
गांडेय डेस्क गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बीएलओ का तीन दिवसीय विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन और बीडीओ निसात अंजुम ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया.
प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई. तकनीकी और प्रायोगिक पहलुओं पर भी चर्चा की गई. मास्टर ट्रेनर मंटू मोदी, नुमाय कुमार और मनोज कुमार ने बीएलओ को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने तथा नाम, पता एवं लिंग में सुधार की प्रक्रिया की जानकारी दी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान में पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष जोर रहेगा. प्रशिक्षण के दौरान ई-पिक डाउनलोड की प्रक्रिया, मतदाता हेल्पलाइन ऐप, एनवीएसपी पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1950 के उपयोग की भी जानकारी दी गई.
पहले दिन गांडेय विधानसभा क्षेत्र-31 के अंतर्गत बूथ संख्या 221 से 275 तक के सभी बीएलओ एवं महिला सुपरवाइजर उपस्थित रहे. यह प्रशिक्षण तीन चरणों में होगा. दूसरे दिन बूथ संख्या 276 से 325 तक और तीसरे दिन बूथ संख्या 326 से 375 तक के बीएलओ सहित छूटे हुए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा.