अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित तैमारा घाटी में आज रात करीब 7:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर गया. यह पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शी विश्वजीत दे की आंखों के सामने घटी, जिसने बताया कि सड़क की खस्ता हालत और बड़े-बड़े गड्ढे लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद तैमारा घाटी के इस हिस्से की हालत बेहद खराब है. गड्ढों से भरी सड़कें न केवल हादसों को आमंत्रण दे रही हैं, बल्कि हर दिन लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शी विश्वजीत दे ने बताया कि हादसे के बाद जब वह टोल प्लाजा पहुंचे और वहां के अधिकारियों से इस स्थिति को लेकर सवाल किया तो उन्हें केवल औपचारिक जवाब मिला – “ठीक है, हम बात करेंगे.”
लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि एक ओर टोल टैक्स वसूला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
“राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चलने वाले वाहन चालकों से जैसे कहा जा रहा हो – ‘बच सके तो बच कर निकल जाइए.’”
सवाल यह है:
- कब तक इस लापरवाही की कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी होगी?
- क्या टोल टैक्स वसूली ही सरकार और एजेंसियों का उद्देश्य रह गया है?
- क्या NHAI और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेंगे?
-
जनता की मांग है:
NH-33 की तत्काल मरम्मत हो
जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए
सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए