झारखंडPosted at: मई 03, 2025 रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नगद ले उड़े उचक्के, एक चोर धराया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों द्वारा बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की गई. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधी ने घर पर रखे नगद सहित कीमती गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दोपहर को उसके ससुराल में थी. कुछ घंटों में ही बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पड़ोसियों के सूचना पर वह घर पहुंची और स्थानीय लोगो को मदद से तीन चोर में एक चोर को पकड़ा. फिलहाल अरगोड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.