न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: विद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोेड़ा में विद्युत सहायक अभियंता अमीर हमजा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें जगन्नाथपुर पावर हाउस के अलकेंडू कुईला, लक्मी कांत महाकुड़, तापस कु मंडल समेत कई विद्युत अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान 7 लोगों को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया. जिन पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, भारी क्षतिपूर्ति शुल्क भी वसूला गया है.
अभियुक्तों की सूची एवं जुर्माना विवरण:
1.फुरमार मुर्मू,बनियाकुंदर, भूतिया पंचायत ( हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया)– ₹6250/-
2.सुरु मुर्मू बनियाकुंदर, भूतिया पंचायत(हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया)– ₹6250/-
3.बाजून मुर्मूबनियाकुंदर, भूतिया पंचायत( मीटर बायपास करके अन्य दुकान में चोरी करते पकड़ाया)– 6250/-
4. सिदो सोरेन, जमवानी, खांडा मौदा(हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया)– 6250/-
5. सपन महतो,सातपाती,आदंग, सांड्रा पंचायत (हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया)- 20,695/-
6. भावेश चंद मैति, आदंग, सांड्रा पंचायत, ( डीप फ्रीज यूज करके बिजली चोरी करते हुए पकड़ाया)– ₹10,000/-
7. बिमल चंद नमता,आदंग, सांड्रा पंचायत, ( मीटर बायपास करके अन्य दुकान में चोरी करते पकड़ाया)- 14,850/-
अवैध कनेक्शन कर रहे थे उपयोग
इन सभी आरोपियों पर आरोप है कि वे बिजली बाईपास कर या मीटर में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. कुछ मामलों में कृषि कार्यों के लिए अवैध कनेक्शन भी पाए गए. छापेमारी टीम ने मौके पर ही मीटर चोरी और अवैध बिजली कनेक्शन की पुष्टि की.
कानूनी कार्रवाई और जांच जारी
सभी आरोपियों के विरुद्ध बरसोल थाना में प्राथमिकि संख्या 24/25 दिनांक 03/05/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है. बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.