न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुजरात के द्वारिका में अंतर्धार्मिक विवाह को लेकर 24 साल के एक शख्स की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. आरोपियों ने सबसे पहले उसपर हमला किया पिर गला घोंट कर जान ले ली. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को द्वारिका के भानवड़ तालुका के एक गांव में ये हत्या की वारदात सामने आई है. मृतक का नाम याग्निक दुधरेजिया है. लड़की अपने ही गांव की एक मुस्लिम लड़की से शादी कर ली थी. ससुराल वाले इसको लेकर नाराज चल रहे थे. पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि पिड़ित अपनी पत्नी के साथ गांव के बाहर रहता था. लेकिन इस बार अपनी एक बेटी के साथ अपना घर लौटा था. उनको लगा कि उनके घर वाले इतने दिन के बाद अब मान जाएँगे. पर ऐसा हुआ नहीं. पत्नी रमजा के परिजनों ने दोनों को अस्वीकर कर दिया. पुलिस का कहना है कि याग्निक दुधरेजिया अपने साथी के साथ बाहर निकला था उसी दौरान उसकी पत्नी के रिलेशन वालों ने रस्ते में उसे रोक लिया और लोहे की पाइप, कुल्हाड़ी, चाकू से उसपर हमला कर दिया, फिर अस्पताल ले जाया गया फिर वहां से उसे जामनगर रेफर किया गया. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरेस्ट आरोपी की पहचान सलीम देथा, साजिद देथा, अहमद देथा, उस्मान मूसा और होथी कमस के रुप में की है. आरोपी को हिरासतमें लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.