न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब के शौकीनों के लिए एक दिलचस्प खबर! अगर आप सोचते है कि आपने अब तक दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग शराब चखी है, तो शायद आप गलत हैं. आज हम आपको बता रहे है उस शराब के बारे में, जो शराब प्रेमियों के लिए एक चुनौती से कम नहीं हैं.
दुनिया की सबसे हार्ड शराब का नाम है Polmos Spirytus Rektyfikowany" जिसे पोलैंड में तैयार किया जाता हैं. इस खास शराब में 96% एल्कोहॉल होता हैं. यह प्योर एल्कोहॉल से थोड़ा ही कम हैं. मतलब, इसका सिर्फ एक पेग आपकी दुनिया हिला सकता हैं. इसे दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग स्पिरिट्स में गिना जाता हैं.
इसके अलावा अगर आप और नाम जानना चाहें, तो Everclear 190 भी इस लिस्ट में आता है, जिसमें 95% एल्कोहॉल हैं. इसके बाद "Golden Grain" और "Bruichladdich X4" है, जिनमें 90% से ज्यादा एल्कोहॉल होता हैं.
क्यों है ये शराब खास?
इतने हाई एल्कोहॉल कंटेंट वाली शराब को साधारण तौर पर पीने की सलाह नहीं दी जाती. इसका उपयोग ज्यादातर कॉकटेल बनाने या फिर कुछ खास रेसिपीज में किया जाता हैं. इसे पीने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है, क्योंकि यह शरीर पर बहुत तेज़ असर डाल सकती हैं.
कैसे करें सावधानी से इस्तेमाल?
- इसे डायरेक्ट न पिएं, बल्कि पानी या मिक्सर के साथ लें.
- खाली पेट पीने से बचें.
- इसका सेवन करते समय सीमित मात्रा का ध्यान रखें.
तो अगर आप भी इस शराब का अनुभव करना चाहते है तो ध्यान रखें कि यह जितनी खास है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती हैं.