न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के साथ लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह रैडिसन ब्लू होटल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन एक "गौरव, उद्देश्य और उत्सव की संध्या" के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लायन मनोज कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष ,लायन संतोष कुमार अग्रवाल ने सचिव और लायन अल्तमश आलम ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ए के जिलापाल पीएमजेएफ लायन संजय कुमार थे,जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सेवा को जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य बताया. विशिष्ट अतिथि के रूप में द्वितीय उप जिलापाल लायन कंचन कुमार साहू और पीएमजेएफ लायन कमल जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही. शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में पूर्व जिलापाल पीएमजेएफ लायन राहुल वर्मा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. दीक्षा अधिकारी की भूमिका एमजेएफ लायन शुभ्र मजूमदार ने निभाई, जिन्होंने नए सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल की भावना से परिचित कराया.
कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मुख्य वक्तव्य पीएमसीसी पीएमजेएफ लायन राजीव लोचन द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने क्लब के उद्देश्यों और सेवा की दिशा पर प्रकाश डाला. अन्य विशिष्ट अतिथियों में एम्जेएफ लायन सिद्धार्थ मजूमदार,लायन सुजीत कुमार,लायन राजेश कसेरा ,लायन गणेश सिंह,लायन सुबोध चौधरी,लायन प्रेम शंकर मिश्रा शामिल रहे. समारोह का संचालन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन पूनम आनंद ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को गरिमामय और प्रेरणादायक बनाया.
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (FJCCI) के प्रतिनिधियों की भी विशेष उपस्थिति रही. अध्यक्ष लायन परेश गट्टानी, सचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव लायन नवजोत अलंग, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा और लायन किशोर मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य लायन संजय अखौरी, डॉ. अभिषेक रामाधीन और मुकेश अग्रवाल ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया और क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की.
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के चार्टर अध्यक्ष लायन शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन अमित शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन प्रमोद श्रीवास्तव, प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. खुशबू अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन पीयूष कुमार, सर्विस चेयरपर्सन लायन प्रीति कुमारी, मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन मोनिका गोयनका, मेम्बरशिप चेयरपर्सन लायन वरुण सक्सुजा, लीडरशिप चेयरपर्सन लायन अभिषेक सिन्हा, क्लब डायरेक्टर एवं फर्स्ट लेडी लायन तनुश्री पात्रा ,लायन डॉ. शाहीन कौसर, लायन सुरजीत सिंह,लायन डॉ. संतोष कुमार ने भी समारोह में सक्रिय भागीदारी निभाई.
इसके अतिरिक्त क्लब के सम्मानित सदस्यगण लायन अनीता शर्मा, लायन सोनल प्रिया, लायन राजीव मोदी, लायन पीती रानी और लायन राजीव चौधरी सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया.इस अवसर पर क्लब द्वारा आगामी सेवा गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, डिजिटल साक्षरता, युवा सशक्तिकरण और महिला कल्याण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक था, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ.