पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना मुख्यालय नवडीहा पुल के समीप अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े एक घर का ताला तोड़कर नगद 20 हजार नगद सहित 80 हजार से ऊपर के सोने और चांदी के कई आभूषणों की चोरी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित सीमा देवी ने बताया कि वह आज सुबह 10 बजे घर के दरवाजा में ताला लगाकर अपने खेत में काम करने के लिए गई थी. वापस जब दिन के 1 बजे घर लौटी. तो देखा कि दरवाजा में लगे ताला टूटा पड़ा है और ताला दूसरे स्थान पर रखा हुआ है. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो गोदरेज और बक्सा के ताला लॉक टूटे पड़े हैं.
समान बिखरे पड़े है. वही गोदरेज में रखें 20 हजार रुपए नगद, 2 जोड़ा चांदी पायल, दो जोड़ा चांदी बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी, कान के टॉप सोने का एक जोड़ा, नाक का नथिया सोने का दो पीस गायब है. जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. उक्त चोरी में लगभग 1 लाख रुपए के आभूषण और नगद की चोरी हुई है. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई.जहां थाना के एसआई उपेंद्र पाठक घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए. सबसे खास बात यह है कि दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा दी जा रही है. जिससे लोग लोगों में डर व्याप्त है.आखिरकार रात के अंधेरे में तो चोरों द्वारा चोरी की जाती थी अब दिन के उजाले में भी चोरी कर ली जा रही है जो पुलिस के लिए एक चैलेंज साबित हो रही है.