झारखंडPosted at: अप्रैल 15, 2025 आगामी 100 दिनों का टास्क पार्टी के लोगों को दिया गया है: के राजू
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने न्यूज 11 से खास बातचीत में कहा कि संगठन सशक्तिकरण का रोड मैप है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के अंदर बहुत पोटेंशियल है. पार्टी को निचले इकाई तक मजबूत करना है. अब तक कई दौर की बैठक हुई है. आगामी सौ दिनों का टास्क पार्टी के लोगों को दिया गया है. के राजू ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी बनाने में पार्टी के संविधान का ख्याल रखा जाएगा. 50 फीसदी पद एसटी-एससी-ओबीसी को दिया जाएगा. कनेक्ट सेंटर और झारखंड कांग्रेस एप के जरिए भी संगठन पर काम होगा. मंत्रियों को प्रमंडल जाने, कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने का टास्क दिया गया है,. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि कास्ट सेंसस जल्द हो. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात भी हुई है, जो काम करेगा. मिले टास्क पर उन्हें अहमियत दी जाएगी. कांग्रेस जनमानस के मुद्दों पर मुखर होकर आगे बढ़ेगी.