न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मान लीजिए आप कहीं सुनसान जगह पर अकेले चल रहे हो और अचानक वहां से कुछ आवाजें आने लगे तो आपकी क्या हालत होगी. यह आप खुद से सोच लें..दरअसल ऐसी एक खबर उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आई है जहां एक लावारिस पड़े झोले से अचानक आवाज सुनकर लोगों की रूहें कांप गई. इस बीच लोगों में हड़कंप सी मच गई. वहीं जब लोगों ने उस झोले के पास जाकर देखा तो वे दंग रह गए.
आवाज सुनकर कांप गई लोडर चालक की रूह
यह खबर पढ़कर आपकी रूहें भी कांप सकती हैं और शायद आप भावुक भी हो जाए. क्योंकि खबर ही कुछ इस तरह की है. जैसे कि हमने आपको बताया कि यह खबर यूपी के बांदा जिले की है जहां लोगों ने एक झोले से कुछ आवाजें सुनी. इस झोले को किसी ने झाड़ियों के पीछे फेंक रखा था. जहां से किसी के रोने की आवाज आ रही थी. बता दें, यह पूरा मामला शहर कोतवाली के जीआईसी ग्राउंड का बताया जा रहा है. जहां एक लोडर चालक शटरिंग के सामान के लिए बांस लेने पहुंचा था. इसी बीच उसे पास के झाड़ियों के पीछे से किसी के रोने की आवाज आने लगी. हालांकि आवाज सुनकर चालक थोड़ा सहम गया लेकिन वह उधर ही आगे बढ़ता गया जिधर से वह आवाज आ रही थी.
झोले के अंदर देखा तो रह गया दंग
जब वह झाड़ियों के पास जहां से आवाज आ रही थी पहुंचा.. तो उसने देखा कि एक लावारिस झोला वहां पड़ा हुआ है. और वह आवाज उसी झोले से आ रही थी. उसने झोले के पास पहुंचकर झोले के अंदर देखा.. तो वह दंग रह गया. उसने देखा कि झोले में एक नन्ही सी बच्ची है जो जोर-जोर से रो रही थी. चालक ने यह सब देखकर इसकी जानकारी तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची. बच्ची को पुलिस ने झोले से सुरक्षित निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 10 से 12 दिनों की लग रही है इसका वजन भी कम है और उसे थोड़ा सा इंफेक्शन भी है जिसके कारण वह दूध भी नहीं पी सक रही है. फिलहाल इसकी सूचना बाल कल्यान समिति को भी दे दी गई है बच्ची को शीघ्र ही रिकवर कर लिया जाएगा. इधर, जब स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिली वे वहां पहुचंकर बच्ची की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाने लगे. कोई कपड़े लेकर आने लगे तो कोई दूध..यहां तक की वहां मौजूद हर कोई बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार हो गए मगर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया है कि बच्ची झाड़ियों के पीछे पड़े एक झोले में बच्ची मिली है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची एकदम स्वस्थ है. हालांकि झोले के अंदर बच्ची झाड़ियों में कहां से आई है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है इसे लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.