अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के भंडरिया थाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया के द्वारा डॉक्टर की टीम ने भंडरिया थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदारों को थाना परिसर में ही फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस अक्सर आपातकालीन स्थितियों में घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते हैं.
पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार के द्वारा जिले के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों एवं चौकीदारों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि फर्स्ट एड ट्रेनिंग पाकर गढ़वा पुलिस प्रभावी ढंग से आपातकाल परस्थिति के दौरान लोगों का जीवन बचाने और मृत्यु के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक कौशल का प्रदर्शन कर लोगों के लिए हर समय हर जगह मददगार साबित हो सके!इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के द्वारा गठित टीम को भेज कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जवानों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया ताकी समय पर दुर्घटनाग्रस्त आम लोगों की जान बच सके.