झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 शर्मनाक : नमक के रखवाले निकले नमक हराम, नमक के एक-एक कण का हिसाब मांग रही है चतरा की जनता
बीडीओ और सीओ की प्रतिदिन फेंके हुए नमक पर पड़ रही नजर, बावजूद इसके बने बैठे है तमाशबीन

प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: जिला के हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय कैंपस में लावारिश हालत में मानव को खाने वाला नमक आखिर क्यों फेक दिया गया. इस यक्ष यह सवाल का जवाब देगा कौन ? हम और आप सभी बचपन में मुंशी प्रेमचंदजी की एक कहानी पढ़े होंगे "नमक का दारोगा. यह कहानी सत्य, ईमानदारी और धर्मनिष्ठा का संदेश देते हुए बताती है कि कैसे एक ईमानदार व्यक्ति को शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अंततः उसने अपने नैतिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया. वह जमाना कुछ और था, अब जमाना कुछ और है.
उपरोक्त लिखे बातों के ठीक विपरीत एक मामला चतरा जिला से ऐसा सामने आया है, जो नमक के रखवालो की निकम्मेपन की काली करतूत को उजागर करके रख दिया है. गरीब से लेकर अमीरों तक की थाली में पहुंचने वाला हजारों किलो सरकारी नमक वैसी जगह फेंक दिया गया है, जहां लोग लघुशंका करते है. विचलित कर देने वाला यह मामला हंटरगंज प्रखंड के एफसीआई आई गोदाम से सामने आया है. जो नमक गरीबों की बीच बंटनी थी, वह संडास तक कैसे पहुंच गया, इसकी उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है. ऐसे कुकृत्य करने वाले नमक हरामो को नमक चटाकर समाज और सरकारी नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है.