प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखण्ड के मलगो जंगलीटोली गांव में पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जिगा सुसारण होरो शामिल हुए. वहीं बिशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा,कांग्रेस जिला सचिव जहांगीर आलम,मुखिया जयराम उरांव एवं अभिषेक लकड़ा सम्मिलित हुए. टूर्नामेंट में कुल 112 टीमों ने भाग लिया,दो भागों में हॉकी मैच का आयोजन हुआ. जिसमें कैश मनी प्राइज मैच एवं खस्सी प्राइज मैच का आयोजन किया गया.
फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है,खेल में कैरियर बनाया जा सकता है,ग्रामीण क्षेत्र में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए कमेटी को बधाई दिए. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कैश मनी प्राइज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच पीपरटोली बनाम आताकोरा टीम के बीच खेला गया .
जिसमे पीपरटोली की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार मिला,वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए,वहीं खस्सी प्राइज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच जयरा बनाम खरतंगा टीम के बीच खेला गया जिसमें जयरा की टीम विजेता बना. विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी उपहार स्वरूप दिया गया. उपविजेता टीम को एक छोटा खड़ी उपहार स्वरुप दिया गया. तीसरे स्थान पर सेरेंगलोया की टीम रही,चौथे स्थान पर सैन्दा की टीम रही. टूर्नामेंट के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष बसंत उराव,सचिव सोमा उरांव,कोषाध्यक्ष राजेश उरांव,ग्राम प्रधान रंथू उराव,झड़िया उरांव,राजेश महली,कमेंद्र उराव,कामेश्वर उराव,सुनील उरांव, अमर उरांव,प्रकाश उरांव ने मुख्य भूमिका निभाया.