झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 दनुआ घाटी में मवेशियों से बढ़ रहा हादसों का खतरा, एनएच-टू पर सियरकोनी कट से दनुआ मस्जिद के बीच अक्सर हादसे
दर्जनों मवेशियों की असामयिक मौत, वाहन पलटने की हो रहीं घटनाएं
प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: एनएच-टू पर दनुआ घाटी अब एक्सीडेंटल जोन के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है. हालांकि एनएचएआइ ने इसे आधिकारिक रूप से एक्सीडेंटल जोन घोषित नहीं किया है, लेकिन वाहन चालक से लेकर आम लोग इसे इसी नाम से जानते हैं. सियरकोनी कट से दनुआ मस्जिद के बीच अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रही हैं. कई बार दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है और गाड़ियां असंतुलित होकर पलट गयी हैं. लोहाबर से चोरदाहा के बीच जीटी रोड के आसपास कई गांव हैं, जहां पशुपालक मवेशी पालते हैं. अधिकांश पशुपालक सुबह मवेशी को जंगल में छोड़ देते हैं और शाम को यह भी नहीं देखते कि वे लौटे या नहीं. सड़क पर लावारिश हालत में मिले मवेशियों के मालिक पर नियम के अनुसार कार्रवाई होगी.