न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में रांची पुलिस ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता कर कहा कि रांची की बेटियां की जिम्मेदारी हमारी है, वो डरे नहीं. फिरोज अली ने देर रात खुद को सरेंडर किया और खुद की गलती को स्वीकारा. हम इस पर सख्त से सख्त करवाई करने जा रहे है. बता दें कि फिरोज अली पहले भी एक बार जेल जा चुका है. हम हर स्कूल कॉलेज में महिला पुलिस की तैनाती करने जा रहे है.
सिटी एसपी ने कहा कि जो भी मनचला किसी भी तरीका का हरकत अगर करता है, उसे बक्सा नहीं जाएगा. हम रांची के बेटियों से अपील करना चाहते है कि आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. आप बेखौफ पढ़ाई करे. वहीं उन्होंने बताया कि फिरोज अली को मेन रोड में परेड भी कराया गया है. हम दीवारों में सभी सीनियर अधिकारियों का नंबर चिपकाने जा रहे है, जहां कोई भी हमें डायरेक्ट कॉल कर सकते है.