प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी और तेज धूप ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है. तापमान लगातार ऊचाई छू रहा है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन इससे भी बड़ी समस्या यह है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था ने लोगों को घर के अंदर भी चैन से बैठने नहीं दिया है.
जहां एक ओर विभाग द्वारा रोजाना 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है, वहीं हकीकत में उपभोक्ताओं को दो घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही है. घंटों की अघोषित कटौती और बार-बार की ट्रिपिंग से आम लोग बेहद परेशान हैं.
इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के न तो पंखे चल पा रहे हैं और न ही कूलर या फ्रिज, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. इससे उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है और वे अब विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हैं. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएंगे.