प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: एस.टी. क्लारेट स्कूल में सोमवार से कराटे प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण सोतोकान कराटे स्टाइल और क्लासिकल मार्शल आर्ट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्कूल के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. वही कराटे का प्रशिक्षण सेन्सेई मदन लाल द्वारा दिया जा रहा है, जो क्लासिकल मार्शल आर्ट झारखंड के प्रतिनिधि हैं. वे बीते कई वर्षों से एस.टी. क्लारेट स्कूल में कराटे प्रशिक्षण दे रहे हैं और अब तक कई छात्रों को जिला से,लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए कहा, “सेन्सेई मदन लाल हमारे विद्यालय में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में तैयार हुए कई छात्र-छात्राओं ने कराटे में उपलब्धियाँ हासिल की हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष भी हमारे छात्र जिला से लेकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सफलता की नई इबारत लिखेंगे.”गौरतलब है कि एस.टी. क्लारेट स्कूल के पूर्ववर्ती कई कराटे खिलाड़ी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. नए सत्र में पुराने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए बच्चों को भी कराटे की बारीकियाँ सिखाई जा रही हैं. विद्यालय परिसर कराटे की ऊर्जा और अनुशासन से सराबोर नजर आया. बच्चों में प्रशिक्षण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यह पहल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ आत्मरक्षा के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगी