झारखंडPosted at: जुलाई 05, 2025 पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह पहुंचे बरवाडीह
लोको पायलट और गार्ड के साथ भोजन किया, हाल-चाल जाना

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना शनिवार को धनबाद मंडल के अंतर्गत बरवाडीह में स्थित रनिंग रूम पहुंचे. बड़ी संख्या में डीडीयू मंडल के रनिंग स्टाफ जैसे लोको पायलट और गार्ड कार्य के दौरान इस रनिंग रूम में ठहरते हैं. मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रनिंग रूम में रनिंग स्टाफ हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया. साथ ही रनिंग रूम में मौजूद रनिंग स्टाफ से मेस और शयन कक्ष में जाकर परस्पर संवाद किया गया.
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वयं मेस में लोको पायलट और गार्ड के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया गया एवं कार्य के साथ रनिंग रूम में सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक प्राप्त किया गया.इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बरवाडीह स्टेशन पर क्रू लॉबी का निरीक्षण किया गया.बहरहाल दूसरी और अगर बात किया जाए तो मुगलसराय के डीआरएम उदय कुमार मीणा पहुँचे तो बरवाडीह जरूर व रनिंग रूम का किया औचक निरीक्षण भी किया लेकिन बड़ा सवाल की बरवाडीह धनबाद जॉन मे आता है.व पत्रकार के सवाल पर बचते नजर आये सीधे तौर पर बयान देने से हिचकिचाते नजर आए डीआरएम उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह हमारा क्षेत्र नही है तो सवाल उठता है जांच क्यों अब देखना को उच्च अधिकारी इस मामले पर क्या करते है.