झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 दसवें दिन भी जारी रहा HEC के सप्लाई मजदूर का प्रदर्शन, भारी बारिश के बीच श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत दिखे
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अपने आंदोलन के दसवें दिन भी HEC के सप्लाई मजदूर का प्रदर्शन जारी रहा. भारी बारिश के बीच श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत दिखे. बारिश में भींगते हुए कामगारों ने जुलूस निकाल कर नेहरू पार्क से HEC मुख्यालय पहुंचे और मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन और सभा की. सभा के माध्यम से वक्ताओं ने निदेशक कार्मिक पर आरोप लगाया कि प्रबंधन श्रमिको से बात न करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे है. जबतक पुरानी सुविधाएं और वेतन लागू नहीं होता है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि HEC की दुर्दशा पर सत्तारुढ़ दल JMM भी आवाज बुलंद कर रहा है और केंद्र सरकार से इसकी उत्थान की बात कह रहा है. सभा को संबोधन करने वाले में मनोज पाठक ने कहा कि जब तक पुराने सुविधा नहीं मिलती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.