सुमन्त सिंह/न्यूज़11 भारत
बक्सर/डेस्क: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश मे इस हमले के प्रति आक्रोश व्याप्त है, और लोग अपने - अपने तरीके से इसका विरोध भी जता रहे है. हालांकि पुलिस भी इसे लेकर पूरी तरह से संजीदा नजर आ रही है. ताकि इस समय स्थानीय स्तर पर कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये.
बक्सर के गजधारगंज मुहल्ले में कुछ युवकों द्वारा इस आतंकी हमले के विरोध गलियों के सड़को पर तीन जगहों पर पाकिस्तान के झंडे का पेंटिंग कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान भिखमंगा लिखकर जताया. मगर वही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भिखमंगे की जगह जिंदाबाद कर दिया गया था. जिसकी वजह से माहौल बिगड़ने की संभावना प्रबल होने लगी. हालांकि, मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित मौके पर पहुंच मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी और वक्त रहते मामले की तह तक पहुंच मामले को तूल पकड़ने से पहले संभाला.
मामले में बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय युवकों द्वारा इस तरीके से पहलगाम आतंकी हमले का विरोध जताया गया था जिसका तरीका गलत था, फिलहाल लोगों को समझा दिया गया हैं कि वो ऐसा न करें, नही तो उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हो सकता हैं.
वही विरोध जताने वालो में शामिल स्थानीय युवक ने बताया कि हमनें पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं लिखा, हमने पाकिस्तान भिखमंगा है लिखा था मगर कुछ लोगो द्वारा मामले को तूल देने हेतू इसे मिटाकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया गया था. वहीं मौके पर पहुंचे एक जदयू नेता ने भी इस कृत्य को साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने हेतू कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा की गयी करतूत बताया.