संतोष कुमार/न्यूज़11
सरायकेला/डेस्क: समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए. उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की गई तथा संबंधित व विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्याओं के शीघ्र एवं नियमानुसार समाधान का निर्देश प्रदान किया गया.
जनता दरबार में प्रस्तुत समस्याओं में रैयती भूमि के ऑनलाइन अद्यतन, दखल-दिहानी विवाद, चांडिल प्रखंड के चौका मौजा में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए बंदोबस्ती भूमि पर आवास निर्माण में उत्पन्न अड़चन, नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क अतिक्रमण, एनआईटी जमशेदपुर की बाउंड्री वॉल से अधिक मात्रा में पानी बहाव होने की वजह से आस-पास के घरों में पानी घुस जाने तथा जन जीवन प्रभावित होने, गम्हरिया प्रखंड के ग्राम-टोला भेलैगोड़ा में ग्रामीणों को बिना सूचना दिए उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, नगर निकाय क्षेत्र में जल निकासी व पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याएं, नहर पंचायत सरायकेला में जर्जर पानी टंकी को ध्वस्त कराने, गम्हरिया वार्ड संख्या 06 में पाल बिल्डिंग से जोड़ाबाबा मंदिर तक की नाला सफाई की आवश्यकता, ग्राम प्रधान के लंबित मानदेय भुगतान एवं मंगलम सिटी, आदित्यपुर द्वारा एग्रीमेंट के अनुरूप सुविधा उपलब्ध नहीं कराने जैसी शिकायतें सम्मिलित रहीं.
उपायुक्त ने समस्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है एवं साप्ताहिक जनता दरबार इसके क्रियान्वयन का प्रभावी माध्यम है.