झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ीं
हजारीबाग में खासमहल जमीन घोटाला मामले में आया नाम

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाले में पहले से ही जेल में बंद और सस्पेंड हो चुके IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. एसीबी ने हजारीबाग में खासमहल जमीन घोटाला मामले में भी विनय चौबे को अभियुक्त बनाया है. हजारीबाग की एसीबी की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. एसीबी की थाना प्रभारी सौरभ लकड़ा की शिकायत के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है.
इसी केस में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन खासमहल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा के अलावा बसंती सेठी, उमा सेठी, इंद्रजीत सेठी, राजेश सेठी, विजय प्रताप सिंह और सुजीत कुमार सिंह को आरोपी बनाया है. बता दें कि यह मामला 1948 में हजारीबाग की 2.75 एकड़ खासमहल की जमीन से जुड़ा हुआ है, जिसे एक ट्रस्ट को 30 साल के लिए लीज पर दिया गया था. इसमें विवाद तब शुरू हुआ जब 1978 में 2008 तक के लिए जब इसका नवीनीकृत किया गया. एसीबी ने जब इसकी जांच की तब हैरतअंगेज तथ्य सामने आने शुरू हुए. एसीबी ने पाया कि 2008 से 2010 के बीच इस जमीन को सरकारी बताकर 23 व्यक्तियों को आवंटित किया है. तब एसीबी ने एक के बाद एक इसकी साजिश की परतों को उजागर करना शुरू किया और उसके जाल में एक के बाद एक आरोपी फंसते चले गये. और अब तो इसमें सस्पेंड आईएएस अधिकारी विनय चौबे भी फंस गये हैं.