Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


गणतंत्र भारत की 74वीं वर्षगांठ पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बनेंगे मुख्य अतिथि

24 जनवरी को पहुंचेंगे नयी दिल्ली, 25 को राष्ट्रपति भवन में किया जायेगा भव्य स्वागत
गणतंत्र भारत की 74वीं वर्षगांठ पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बनेंगे मुख्य अतिथि
न्यूज11 भारत




रांचीः मिश्र के राष्ट्रपति 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसे लेकर 68 वर्षीय अब्दुल फतह अल सिसी 24 जनवरी को नयी दिल्ली पहुंचेंगे. इससे पहले वे करीब 8 साल पहले अक्टूबर 2015 में पहली बार भारत दौरे पर आए थे. 2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को 'अतिथि देश' के रूप में भी आमंत्रित किया गया है. भारत पहुंचने के बाद 25 जनवरी को राष्ट्रपति सिसी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम में राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी. राष्ट्रपति सिसी प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी शामिल होंगे. 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभागीदारी की थीम पर गणतंत्र दिवस 2023 के कार्यक्रमों का आह्वान किया है. पीएम की परिकल्प ना के तहत गणतंत्र दिवस समारोह स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से शुरू होंगे. 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा. सप्ताह भर के कार्यक्रमों के दौरान इंडियन नेशनल आर्मी के उन दिग्गजों और आदिवासी समुदाय के सपूतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था. 

 


 

जनभागीदारी थीम के तहत पर्यटन मंत्रालय 26-31 जनवरी, 2023 तक दिल्ली के लाल किले के सामने 'भारत पर्व' का आयोजन भी करेगा. ज्ञान पथ पर इस आयोजन में गणतंत्र दिवस की झांकी, सैन्य बैंड के प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभर के फूड कोर्ट और क्राफ्ट बाजार की झलकियां देखी जा सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कई नए कार्यक्रम आयोजित होंगे. सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव, वीर गाथा 2.0, वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण प्रमुख है. इसके अलावा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सैन्य और तटरक्षक बैंड का प्रदर्शन; राष्ट्रीय युद्ध स्माआरक में अखिल भारतीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता, बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग भी मुख्य आकर्षण होंगे. 

 

गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रमों के बारे में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि समारोह में देश की सांस्कृतिक विविधता और स्टार्ट-अप इकोसिस्टिम और डिजिटल इंडिया की झलकियां होंगी। कर्तव्य पथ के विजय चौक पर होने वाला ऐतिहासिक आयोजन बीटिंग द रिट्रीट अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो और एनामोर्फिक प्रोजेक्शन का साक्षी भी बनेगा.
अधिक खबरें
अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.

प्राइवेसी है खतरे में, 99 रुपए में Telegram बॉट बेच रहा है आपकी पर्सनल डिटेल
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 11:02 AM

ऐप्स यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन क्या वाकई सारे दावे सच होते हैं. लोगों की सेफ्टी के लिए ऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर दिया जाता है लेकिन क्या इस फीचर को ऑन करने के बाद डिजिटल दुनिया में सेफ हैं? आपको अगर लगता है हां, तो हाल ही में सामने आई रिपोर्ट जरूर पढनी चाहिए.

अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:47 AM

बीते कुछ हफ्तों से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर अपराध से जुड़े चेतावनी भरे मैसेज सुनते थे. यह कॉलर ट्यून किसी को कॉल करने वक्त सुनाई देती थी और रिंगटोन की जगह एक रेकॉर्डेड मैसेज बजता था. अब से यह कॉलर ट्यून बंद कर दी गई हैं.

Netflix के इस फैसले से दुखी हुए यूजर्स, नहीं खेल पाएंगे  15 जुलाई के बाद ये गेम्स
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:11 AM

फिल्में और वेब सीरिज देखने के अलावा अगर आप भी Netflix पर मोबाइल गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए एक जरुरी अपडेट हैं. अगले महीने से नेटफ्लिक्स पर खेले जाने वाले 20 मोबाइल गेम्स को हटाया जा रहा हैं. ऐसे में आपको अपनी फेवरेट गेम को भी अलविदा कहना पड़ सकता हैं.

रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 8:08 AM

गूगल DeepMind ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है, जिसका नाम Gemini Robotics On-Device है. यह मॉडल खासतौर पर रोबोट्स के लिए तैयार किया गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. यानी अब रोबोट्स को काम करने के लिए क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.