Tuesday, Jul 8 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


गणतंत्र भारत की 74वीं वर्षगांठ पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बनेंगे मुख्य अतिथि

24 जनवरी को पहुंचेंगे नयी दिल्ली, 25 को राष्ट्रपति भवन में किया जायेगा भव्य स्वागत
गणतंत्र भारत की 74वीं वर्षगांठ पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बनेंगे मुख्य अतिथि
न्यूज11 भारत




रांचीः मिश्र के राष्ट्रपति 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसे लेकर 68 वर्षीय अब्दुल फतह अल सिसी 24 जनवरी को नयी दिल्ली पहुंचेंगे. इससे पहले वे करीब 8 साल पहले अक्टूबर 2015 में पहली बार भारत दौरे पर आए थे. 2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को 'अतिथि देश' के रूप में भी आमंत्रित किया गया है. भारत पहुंचने के बाद 25 जनवरी को राष्ट्रपति सिसी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम में राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी. राष्ट्रपति सिसी प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी शामिल होंगे. 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभागीदारी की थीम पर गणतंत्र दिवस 2023 के कार्यक्रमों का आह्वान किया है. पीएम की परिकल्प ना के तहत गणतंत्र दिवस समारोह स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से शुरू होंगे. 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा. सप्ताह भर के कार्यक्रमों के दौरान इंडियन नेशनल आर्मी के उन दिग्गजों और आदिवासी समुदाय के सपूतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था. 

 


 

जनभागीदारी थीम के तहत पर्यटन मंत्रालय 26-31 जनवरी, 2023 तक दिल्ली के लाल किले के सामने 'भारत पर्व' का आयोजन भी करेगा. ज्ञान पथ पर इस आयोजन में गणतंत्र दिवस की झांकी, सैन्य बैंड के प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभर के फूड कोर्ट और क्राफ्ट बाजार की झलकियां देखी जा सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कई नए कार्यक्रम आयोजित होंगे. सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव, वीर गाथा 2.0, वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण प्रमुख है. इसके अलावा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सैन्य और तटरक्षक बैंड का प्रदर्शन; राष्ट्रीय युद्ध स्माआरक में अखिल भारतीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता, बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग भी मुख्य आकर्षण होंगे. 

 

गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रमों के बारे में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि समारोह में देश की सांस्कृतिक विविधता और स्टार्ट-अप इकोसिस्टिम और डिजिटल इंडिया की झलकियां होंगी। कर्तव्य पथ के विजय चौक पर होने वाला ऐतिहासिक आयोजन बीटिंग द रिट्रीट अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो और एनामोर्फिक प्रोजेक्शन का साक्षी भी बनेगा.
अधिक खबरें
ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

25 साल बाद Microsoft ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, अब किसका लेगा सहारा?
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:11 PM

पाकिस्तान की टेक इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े झटके से जूझ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग पूरे ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं. अब देश में सिर्फ एक ऑफिस बचा है, जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी के इस फैसले से न केवल टेक इंडस्ट्री, बल्कि सरकार और शिक्षा क्षेत्र में भी हलचल मच गई है.

क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स पर फेसबुक से मिलने लगते हैं पैसे? जानिए पूरा सच और मोनेटाइजेशन का तरीका
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 1:03 PM

आज फेसबुक सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आप फेसबुक पर अच्छा कंटेंट डालते हैं और आपकी ऑडियंस ठीक-ठाक है, तो आप भी यहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है—क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलने लगते हैं?

बारिश में मोबाइल भीग जाएं तो घबराएं नहीं, जानें क्या करें और क्या नहीं
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 2:34 PM

मानसून का मौसम जहां राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए एक चुनौती बन जाता है. खासकर मोबाइल फोन, जो हर वक्त हमारे साथ रहते हैं, बारिश की बूंदों से आसानी से भीग सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग घबराकर नया फोन खरीदने का मन बना लेते हैं. लेकिन जरा रुकिए! कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने भीगे फोन को दोबारा सही कर सकते हैं.

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.