नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया थाना अंतर्गत तेतरा ग्राम मे बीते मंगलवार 14 वर्षीय एक बच्चा अल्केश तिर्की जो कक्षा 6 का छात्र है घर के पीछे से लापता हो गया. बच्चे के माँ और बाप बच्चे को खोजने की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को बसिया थाना पहुंचे एवं बच्चे के लापता होने का आवेदन बसिया थाने में दिया.
बच्चे की मां शिलवन्ति तिर्की ने बताया कि मंगलवार सुबह अल्केश स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था, वह घर के पीछे दतवन करने गया लगभग आधे घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं आ रहा था, तो माँ ने घर के पीछे जाकर उसे दिखा वहां अल्केश नजर नहीं आया, जिसके बाद बच्चे के माँ और बाप उसे गांव में खोजने लगे, उसके दोस्तों से भी पूछा पर कहीं उसका पता नहीं चला, जिसके बाद अल्केश के मां और बाप ने रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की पर अल्केश का कहीं पता नहीं चला, फिर थक हार कर शुक्रवार को अल्केश के मां और बाप अपनी फरियाद लेकर बसिया थाना पहुंचे. तीन बहनों के बाद अल्केश मां और बाप का इकलौता बेटा है.