न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को तीन अलग-अलग हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की है.कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा,गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता और राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह के नाम की सिफारिश की है.
कौन है सतीश चंद्र शर्मा
आपको बता दें की मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्में सतीश चंद्र शर्मा महज 42 साल की उम्र में हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं. 2008 में सतीश चन्द्र शर्मा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट एडिशनल जज बनाए गए थे.दो साल बाद ही यानि 2010 में उन्हें स्थायी जज के रूप मे नियुक्त कर दिया गया.28 जून 2022 को सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
कौन है ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह
जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 में हुआ था.ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को 10 जुलाई, 2008 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया. इसके बाद 14 जनवरी, 2011 को उन्हें स्थायी जज नियुक्त किया गया.30 मई,2023 से जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह राजस्थान हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कौन है संदीप मेहता
कॉलेजियम की तरफ से सिफारिश किया गया तीसरा नाम मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता का है 30 मई 2011 को संदीप मेहता राजस्थान हाई कोर्ट के एडिशनल जज बनाये गये थे.6 फरवरी 2013 उन्हे स्थायी जज के रूप में में नियुक्त कर दिया गया. 15 फरवरी, 2023 से संदीप मेहता गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर है.
सुप्रीम कोर्ट में 3 पद है खाली
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की स्वीकृत पद 34 हैं. जिसमें से 3 पद खाली है. तीन चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश करने वाले कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं.